विज्ञापन

कुचामन श्मसान घाट में रात्रि 12 बजे आग का तांडव, पड़ौसी मुस्लिम मदद को पहुंचे

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Fri, 02-May-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन के सीकर रोड स्थित मुख्य श्मसान घाट में गुरूवार को रात्रि 12 बजे अचानक भंयकर आग लग गई। आग की लपटे इतनी ऊंची थी की करीब एक किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी। ये आग श्मसान में शवों को जलाने के लिए रखी गई लकडिय़ों में लगी। आग की ऊंची लपटों को देखकर गुलाब बाड़ी व होद का दरवाजा क्षेत्र के मुस्लिम समाज के युवा अहसान छीपा, गुलाम रसूल रंगरेज, रहीम रंगरेज, सोनू खान, जावेद खान, सल्लू, नईम सहित दर्जनभर युवा आग की तरफ दौड़े। पहले दूर से ऐसा लगा मानों सीकर रोड पर श्मसान घाट के बाहर लगी

विज्ञापन

डीपी में आग लगी हो परन्तु तकिया मस्जिद के पास दांता बस स्टैण्ड चौक में पहुंचने पर मालूम चला कि आग की लपटे श्मसान घाट के अंदर से उठ रही है। युवाओं ने फायर बिग्रेड को सूचना दी तथा बिजली कटवाकर श्मसान घाट प्रबंध समिति को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। युवा बिना देरी किए श्मसान घाट में प्रवेश कर गए तथा बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन विकराल होती आग के आगे बेबस हो गए। 

विज्ञापन

लाइट कटने से पानी की मोटरें भी नहीं चल पाई। युवाओं ने नहीं जले सूखे लकड़ों को सबसे पहले आग से अलग किया ताकि पूरे लकड़ों में आग ना लगे। यदि पूरे लकड़ों में आग लगती तो आगजनी ओर भी विकराल हो सकती थी और भारी नुकसान की संभावना थी। सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग को काबू में किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News