कुचामन नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान, दो घंटे बाद फिर अतिक्रमण
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Thu, 01-May-2025 |
---|
बाहर सामान रखकर बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की तथा उनका सामान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में डालकर ले गए। आयुक्त देवीलाल बोचलिया के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही के मात्र दो घंटे बाद ही दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण शुरू कर दिया। दरअसल दुकानदार अपने सामान को दुकानों के कई फीट बाहर तक जमाए रखते हैं। इससे सडक़ छोटी हो जाती है तथा पूरे दिन बार-बार जाम की स्थिति बनी रहती है व ट्रैफिक रैंग-रैंग कर चलता है।