विज्ञापन

काबरा रोग निदान केन्द्र में लगी 17.50 लाख कीमत की आधुनिक एक्स-रे मशीन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sun, 27-Apr-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित श्रीराम जीवन काबरा रोग निदान केंद्र में कुचामन क्षेत्र की करीब 17.50 लाख रूपये लागत की अति आधुनिक एक्स-रे मशीन नया डीआर सिस्टम 500 एमए एक्पोजर के साथ ड्राई व्यू 5700 लेजर इमेशर एण्ड ऑटोमेटिक डिटेक्टेटर के साथ लगाया गया है। 
विज्ञापन
समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि अब क्षेत्र के लोगों को नई टेक्नोलॉजी का लाभ मिल सकेगा। इस एक्स-रे मशीन का औपचारिक शुभारंभ रविवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सा डॉक्टर भंवरलाल कुमावत, जयपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील जैन के द्वारा फीता काटकर मशीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया गया।
विज्ञापन
-ये प्रबुद्धजन रहे मौजूद
 
इस अवसर पर डॉक्टर शकील राव, डॉक्टर सलीम मोहम्मद राव, डॉ. जगदीश महिला, डॉक्टर हरीश कुमावत, पूर्व कंपाउंड भंवरसिंह का समिति सचिव बनवारीलाल मोर, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर मंत्री, कोषाध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल,  सहसचिव सुभाष रांवका ने दुपट्टा और माला पहनाकर सभी डॉ. का स्वागत किया। इस अवसर पर नरेंद्र  जोशी, राम काबरा, अशोक काला, बाबूलाल मांधनिया आदि मौजूद रहे। 
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News