विज्ञापन

जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सीदड़ का मकराना में हुआ भव्य स्वागत

मोहम्मद शहजाद Sun, 27-Apr-2025

मकराना(नागौर डेली न्यूज) : हॉस्पिटल रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर मकराना में रविवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा ङीङवाना-कुचामन के नवनिर्वाचित  जिलाध्यक्ष  महावीर प्रसाद सीदड़ ओर सुरेश चोयल कोषाअध्यक्ष विश्वकर्मा मंदिर  कुचामन के प्रथम बार मकराना आवागमन पर जांगिड़ समाज मकराना द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। श्री विश्वकर्मा मन्दिर विकास समिति मकराना के मीडिया प्रभारी नटवर लाल जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ पहलगाम में  आतंकी हमले में निर्दोष मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनिट का मौन धारण कर उनकी शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। 

विज्ञापन

-मिलकर करेंगे समाज में परिवर्तन


इस अवसर पर समाज बंधुओं ने जिलाध्यक्ष के समक्ष  समाज हित में अच्छे से अच्छा कार्य करने  ओर समाज सुधार में कुछ परिवर्तन करने की बात कही। जिलाध्यक्ष सीदड़ ने अपने उद्बोधन में  कहा कि नई जिला कार्यकारिणी बनाने, समाज को एक जाजम पर लाने व शिक्षा ओर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर विशेष  प्रयास करने जैसे कदम उठाएंगे।  
 

विज्ञापन

-जांगिड़ समाज के ये प्रबुद्धजन रहे मौजूद


इस दौरान कैलाश चन्द जाला, रामेश्वर लाल कंवलेचा, उमाशंकर बोदलिया, अमरचन्द बोदलिया रामकुमार जाला, वेदप्रकाश लदौया, नेमीचंन्द डेरोलिया, प्रमोद डेरोलिया, पुरुषोत्तम जायलवाल, बाबूलाल रोहिलीवाल, गिरीश कुमार रोहिलीवाल, प्रियांशु रोहिलीवाल, नेमीचंद राजोतिया, दीपक राजोतिया, श्यामा देवी जायलवाल, मीना राजोतिया, पूनम चन्द बोदलिया, नटवर लाल जांगिड़ उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News