राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन में मनाया विश्व मलेरिया दिवस
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Fri, 25-Apr-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामनसिटी में विश्व मलेरिया दिवस 2025 मनाया गया। विश्व मलेरिया दिवस 2025 पर शुक्रवार को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय नावां के विद्यार्थियों द्वारा एक समारोह का आयोजन जिला चिकित्सालय कुचामनसिटी में किया गया, जिसमें प्राचार्य रामनिवास मूड ने विश्व मलेरिया दिवस 2025 की थीम मलेरिया हमारे साथ समाप्त होता है पुनर्निवेश पुनकर्पलना और पुनर्जीवन पर बताया जिसका मतलब है कि हमें मलेरिया के खिलाफ अपनी रणनीति को दोबारा सोचने नए तरीकों को अपनाने और फिर से उत्साह के साथ काम करने की जरूरत है.
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्साअधिकारी डॉ वी के गुप्ता ने बताया कि मलेरिया दुनिया में सबसे घातक परजीवी रोगों में से एक है जिसके कारण लाखों मोते होती है इसकी संख्या को कम करने के लिए इसकी रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। डॉ. राजकुमार सिंह राठौड़ डॉ हरीश ढाका, डॉ. सत्यनारायण, डॉ. चरण सिंह, डॉ. प्रहलाद बाजिया ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस का महत्व आम लोगों को मलेरिया के लक्षण बचाव और इलाज की संपूर्ण जानकारी प्रदान करना है।
नर्सिंग ऑफिसर मदन लाल शंभू राम अनिल मुवाल भगवान सहाय ने भी मलेरिया के बचाव उपचार के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थी ने भाषण नारे व लघु नाटिका द्वारा मलेरिया के बचाव व उपचार के बारे में समाज को समझने का कार्य किया इस अवसर पर नर्सिंग ट्यूटर सुरेंद्र सिंह लालाराम अंजू कुमारी अनिता कुमारी व जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी के समस्त स्टाफ नर्सिंग विद्यार्थी और आमजन उपस्थित रहे।