विज्ञापन

पहलगाम में आतंकी हमला, इंसानियत पर हमला, काली पट्टी बांध विरोध जताया

मोहम्मद शहजाद Fri, 25-Apr-2025

मकराना(नागौर डेली न्यूज) : शुक्रवार को जुमा की नमाज सभी मस्जिदों में अदा की गई इस दौरान नमाज से पूर्व मस्जिद के इमामों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की। शहर के सदर बाजार स्थित सुन्नी शाहजहानी मस्जिद में मौलाना मुफ्ती वसीम अकरम ने कुरान की आयत पढ़कर बयान करते हुए कहा कि किसी इंसान को बगैर किसी वजह से फसाद फैलाना बहुत बुरी बात है।

जो लोग किसी को तकलीफ नहीं देते ऐसे लोगों को कत्ल करना इंसानियत को कत्ल करने जैसा है। बिना वजह किसी इंसान को कत्ल करने की इजाजत नहीं, ना ही इस्लाम इसकी इजाजत देता है। आज बेशुमार लोग इस्लाम का लिबादा ओढ़कर ये काम करते है। 

विज्ञापन

उन्होंने कहा बेगुनाहों को जबरन कत्ल करने से इस्लाम में मना किया गया है। इसी प्रकार शहर के झडबेरा स्थित सुन्नी रज्जाकिया मस्जिद में इमाम मौलाना शाहरुख रज़वी ने अपने बयान में बताया कि वह इंसान ही नहीं जिसने किसी का ना हक कत्ल किया, कुरान में बताया है कि जिसने किसी बेगुनाह को कत्ल किया उसने पूरी इंसानियत को कत्ल किया और उन्होंने बताया कि हमारे नबी मोहम्मद साहब ने कहा है की जमीन वालों पर रहम करो आसमान वाला तुम पर रहम करेगा और साथ ही बताया कि हमारे नबी मोहम्मद साहब फरमाते हैं कि तुम में अच्छा इंसान वह है जिसने लोगों पर रहम किया। 

विज्ञापन

इस दौरान उन्होंने अपने हाथ मे काली पट्टी बांध कर कहा कि हम इस हमले की कड़ी लफ्जों में निंदा करते हैं और भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि ऐसे आतंकियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाए और जो लोग इसमें शहीद हुए हैं हम उनके साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और जो लोग जख्मी हुए हैं हम उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करते है। आखिर में मुल्क में अमन शांति की दुआ की गई।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News