विज्ञापन

डेगाना में पांच दिनों में सात लोगों ने लगाया मौत को गले, दो की बची जान

शौकत खान Thu, 10-Apr-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। डेगाना क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले रविवार को एक कॉलेज संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी तो आज गुरूवार को एक ही परिवार के तीन लोगों ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। रेवंत ग्राम के निवासी एक युवक ने खेतों में बने टांके में कूदकर अपनी जान दे तो वहीं एक युवक ओर महिला ने भी फंदे पर झूल कर अपनी जान देने की कोशिशा की लेकिन सौभाग्य से युवक ओर महिला की जान बच गई, जिनका अस्पताल मे ईलाज चल रहा है। 

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि में लगभग 11 बजे डेगाना से गच्छीपुरा की ओर जाने वाले रेलवे लाईन पर एक ही परिवार के मां, बेटे, बेटी ने टे्रन  के आगे कूदकर एक साथ आत्म हत्या कर ली। जीआरपी के पूनाराम नायक ने बताया कि तीनों मृतक जयपुर से डेगाना आये ओर आत्म हत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात्रि करीब 11 बजे रात को डेगाना गच्छीपुरा रेलवे लाइन पर मां, बेटा, बेटी ने ट्रेन के नीचे आकर सुसाइड कर लिया। तीनों के शव बुरी तरह से बिखर गए। एक मृतक की जेब से पुलिस को सुसाईड नोट भी मिला, जिसमें आत्महत्या करने के पीछे आर्थिक तंगी ओर सिर पर भारी कर्जा होना बताया। मरने वाले तीनों चूरू जिलेे के थिरपालिया गांव के बताए जा रहे हैं, जिसमें शारदा पत्नी विजयपाल जाट, निखिल पुत्र विजयपाल जाट, अंशु पुत्री विजयपाल जाट तीनों ने रेलवे ट्रैक पर आकर सुसाइड कर लिया। शिनाख्ती के बाद परिजनों को सुचित किया ओर पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को सौंपा। 

विज्ञापन

इसी प्रकार से एक प्रेम प्रसंग के मामले में ग्राम लंगौड में एक मेघवाल युवक की हत्या कर  शव को रेलवे लाईन के पास पटक दिया, जिसकी भी पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।  डेगाना के ग्राम रेवंत के प्रभूनाथ ने पुलिस को रिर्पोट देकर बताया की मेरा  मंदबुद्वि पुत्र रविन्द 28 जो खेत में बने टांके से पानी पीने के लिए गया तो पांव फिसलने से टांके मे गिरने मे उसकी मौत हो गई, जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करावा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया ओर मामले की जांच की जा रही है। इसी प्रकार से एक डेगाना निवासी युवक ओर एक लंगौड की महिला ने भी मौत को गले लगने के लिए अपने घर मे ही फांसी का फंदा लगा लिया लेकिन सौभाग्य से दोनो मरने से बचे गये ओर उनका अजमेर मे ईलाज चल रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News