विज्ञापन

जमीनी विवाद में मां-बेटे पर धारधार हथियारों से हमला

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Fri, 30-Aug-2024

गच्छीपुरा(नागौर डेली न्यूज) : पुलिसथाना गच्छीपुरा क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के मां-बेटे गंभीर घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरनावां निवासी कृष्णसिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार की देर रात वह घर पर सो रहा था तभी हरनावां निवासी केसर सिंह, मूलसिंह, गोपाल सिंह, नंदू कंवर ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें प्रार्थी व उसकी मां गंभीर घायल हो गए। 
 

 

विज्ञापन

-जमीन को लेकर था विवाद


जानकारी के अनुसार इनके बीच काफी समय से जमीन के विवाद को लेकर तनाव चल रहा था। परिवादी ने बताया कि हमलावरों ने पहले मां पर धारदार हथियार से हमला किया और इसके बाद वह बीच बचाव करने गया तो नंदू कंवर ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और जख़्मी करके मरा हुआ समझकर घर से निकल गए। गंभीर मारपीट के बाद बेहोश होने पर आरोपियों ने महिला के गले से सोने की चेन व हाथ की दो अंगुठियां भी लेकर चले गए। हमलावरों के निकलने के बाद आस पड़ोस के लोग घर पहुंचे और पीडि़तों को तुरंत अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। महिला को सिर में अधिक चोट के कारण भर्ती किया गया है, हाथ भी कई जगह से टूटा बताया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News