विज्ञापन

लाडनूं की राजस्व टीम का जिलास्तर पर सम्मान

अबू बकर बल्खी Wed, 15-Oct-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) राजस्व दिवस के अवसर पर बुधवार को लाडनूं की राजस्व टीम को जिलास्तर पर सम्मान किया गया है। लाडनूं तहसीलदार अनिरुद्ध पांडे को डीडवाना में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर महेंद्र सिंह खडगावत ने  सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की है। 

विज्ञापन

तहसीलदार पांडे ने बताया कि भारत एवं राजस्थान सरकार द्वारा एग्रीसटेक योजना के अंतर्गत खरीफ फसल, डिजिटल क्रॉप सर्वे, गिरदावरी कार्य प्रगति में जिलेभर में लाडनूं तहसील का कार्य प्रथम स्थान पर रहा है. 

 
 
 
विज्ञापन

इस के चलते टीम को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पटवारी टीम से सांवरमल साद, जयराम गेना, गोपाल गुर्जर, रामनारायण बैंदा व रिंकू पुजारी व देवीलाल को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मान से नवाजा गया है।

 
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News