विज्ञापन

राजोद गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दहशत में ग्रामीण

शौकत खान Sat, 12-Apr-2025
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। डेगाना विधानसभा क्षेत्र के राजोद गांव में पिछले एक महीने में हुई चौथी चोरी की घटना के कारण क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में। चोरी की वारदात को चोर लगातार अंजाम देने में सक्रिय हैं। कुचेरा थाना क्षेत्र के राजोद गांव में पिछले एक महीने में चोरों ने चौथी चोरी की घटना को अंजाम दिया।जिसमें पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।गांव में सुनसान पड़े घर चोरों के निशाने पर हैं और चोर पकड़ से दूर है। राजोद गांव की रिंकु शर्मा पत्नि संजु शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 33 वर्ष ने कुचेरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि हम परिवार के लोग पिछले दो माह से सुरत शहर मजदूरी कर रह रहे हैं पूरे घर के ताले लगे हुए हैं घर पर कोई नहीं रहता है। शुक्रवार रात्रि अज्ञात चोरों ने घर के तीन ताले ओर दो अलमारी के लॉक तोड़के दो जोड़ी पायल,तीन चांदी के सिक्के,ओर 2500रुपये नकद निकाल कर चोर ले गये।दुसरी घटना शारदा कंवर पत्नि जालमसिंह जाति रावणा राजपूत ने बताया कि मैं राजोद गांव में किराए के मकान में अकेली रहती हुं शुक्रवार शाम को मैं सोने के लिए मेरे भाई अर्जुन सिंह के घर चली गई।
विज्ञापन
रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के तीन ताले तोड़के दो पायल की जोड़ी,सात चांदी के सिक्के ओर 25हजार रुपए रोकड़े ओर एक चांदी का बना लोटा चोरी करके ले गये। कुचेरा पुलिस के एएसआई रामजीलाल मीणा, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई, कांस्टेबल ओमप्रकाश, बीट प्रभारी राजुराम गुर्जर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का बारीकी से मौका मुआयना कर दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
राजोद गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले मांगीलाल जांगिड़ व हनुमान प्रसाद शर्मा के सुनसान घर में भी चोरों ने अपना निशाना बनाकर लाखों रुपयों के जेवर व नकदी रुपए लेकर चंपत हो गए।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News