राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नव-नियुक्त अध्यक्ष एम. डी. चोपदार ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में लगाई हाजिरी
मोहम्मद शहजाद | Fri, 04-Jul-2025 |
---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद एम. डी. चोपदार ने आज शुक्रवार को अजमेर शरीफ हिन्द वली हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पहुंचे और मखमली चादर पेश की। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज़ की बारगाह में हाजिरी लगाई और देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ माँगी। साथ ही राजस्थान एवं केंद्र में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने की कामना भी की।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़, सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सज्जाद खान, पीस मिशन के प्रदेश अध्यक्ष नियाज अहमद नीकू, अजमेर जिला मदरसा कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान, समाजसेवी असलम अली खंडेला, शिक्षाविद आमीन खान, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान, युवा नेता यूनुस खान रसूलपुर, गेगल ग्राम सरपंच नज्जु खान, पार्षद नौरत गुर्जर सहित प्रदेशभर से सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
दरगाह परिसर में अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा एम. डी. चोपदार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें दस्तारबंदी कर सम्मानित किया गया और ख्वाजा साहब की बारगाह में दुआओं से नवाज़ा गया। इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने में दूदू, पड़ासोली, किशनगढ़, मकराना, गगवाना, रसूलपुर व अजमेर सहित पूरे प्रदेश से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस पर एम. डी. चोपदार ने समस्त कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का एक भावनात्मक और ऐतिहासिक क्षण है। ख्वाजा साहब की बारगाह में हाजिरी लगाकर जो सुकून मिला, वह अवर्णनीय है। मैं उन सभी कार्यकर्ताओं, साथियों और नेताओं का हृदय से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने आज इस यात्रा को सफल और ऐतिहासिक बनाया।