डीडवाना : भारत विकास परिषद् की कार्यकारिणी बैठक का हुआ आयोजन, आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Wed, 15-Oct-2025 |
---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज)। भारत विकास परिषद् डीडवाना शाखा की बैठक स्थानीय शाखाध्यक्ष डॉ. गजादान चारण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शाखा मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में भारत विकास परिषद् डीडवाना शाखा द्वारा आयोजित कार्यकमों पर विस्तृत चर्चा कर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। सचिव सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि परिषद द्वारा गुरुवंदन -छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,जिसके अंतर्गत 14 विद्यालयों के 15 गुरुजनों एवं 52 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम से संस्कार के रूप में 409 शिक्षक, 8590 विद्यार्थी एवं 197 अभिभावक लाभान्वित हुए। वहीं भारत को जानो लिखित प्रतियोगिता 12 विद्यालयों में कराई गई जिसमें लगभग 700 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी प्रकार भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कनिष्ठ वर्ग मे 10 व वरिष्ठ वर्ग मे कुल 11 विद्यालयों की टीमो ने भाग लिया।
इस दौरान वित्त सचिव बालमुकुंद बगड़िया ने वित्तीय जानकारी दी। क्षेत्रीय मंत्री विनोद सेन ने प्रांत द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। शाखाध्यक्ष डॉ गजादान चारण ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से कार्य करना होगा।
इस दौरान डॉ गजादान चारण, सुरेन्द्र सोनी, विनोद सेन, बालमुकुंद बगड़िया, रामगोपाल बंजारा, महावीर सिंह चौहान, शिवकुमार शर्मा, कैलाश सोलंकी, भुवनेश कुमार शर्मा, एडवोकेट कमल मोट, कमल शर्मा, राकेश जांगिड़, अमरीश माथुर, दिनेश गहलोत, सुशील गौड़, नितेश बाजारी, मोहनलाल कच्छावा, हंसराज सोनी, लोकेश अग्रवाल, सुनील दादली, मनीष भारुका, कोमल अग्रवाल, रश्मि शर्मा, कौशल्या सेन, ममता मोट आदि सदस्य उपस्थित रहे।