ज्वेलर्स के साथ हुई लूट का विरोध, ज्वैलरी कारोबार रहा बंद
![]() |
अबू बकर बल्खी | Wed, 15-Oct-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। छह दिन पूर्व ज्वेलर्स मनोज सोनी के साथ हुई लूट की घटना को लेकर नगर के ज्वेलर्स समाज में गहरा गुस्सा है। घटना के विरोध में बुधवार को लाडनूं ज्वेलर्स एसोसिएशन ने अपने सभी ज्वेलरी प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया।
संगठन के अध्यक्ष मुरलीधर सोनी ने बताया कि लूट की वारदात को छह दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे व्यापारियों में असंतोष की भावना है। इसी के विरोध में बुधवार को ज्वेलरी व्यापारियों ने सामूहिक रूप से अपना कारोबार बंद रखकर एसडीएम कार्यालय में नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और घटना में प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा नहीं गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।