विज्ञापन

जुंजाला में नेशनल हाईवे बना धूल का अड्डा, ग्रामीणों में आक्रोश, दो दिन में समाधान का आश्वासन

महबूब खोखर Tue, 14-Oct-2025

कुचेरा(नागौर डेली न्यूज)। जुंजाला गांव से गुजरते नेशनल हाईवे पर उड़ती धूल और तेज रफ्तार वाहनों से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। लगातार हो रही परेशानी को लेकर रविवार को कुचेरा थाने में ग्रामीणों, नेशनल हाईवे अधिकारियों और थानाधिकारी के बीच वार्ता हुई।

 
 
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर उड़ती धूल के कारण आसपास के लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वहीं प्रसिद्ध गुसाईं मंदिर के सामने से गुजरने वाले भारी वाहनों की रफ्तार इतनी तेज रहती है कि जातरुओं की सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ है।
 
 
 
 
विज्ञापन

ग्रामीणों ने वार्ता में राजमार्ग के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाने और सड़क की नियमित सफाई करवाने की मांग रखी। अधिकारियों ने समस्या को स्वीकारते हुए दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया।

विज्ञापन

ग्रामीणों ने कहा कि यदि तय समय में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। ग्रामीण बोले – “अब धूल नहीं, साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं।” सोमवार को इन परेशानियों को लेकर सुरेश भाकर मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हनुमान लामरोड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण चांगल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आज कुचेरा थाने में NH अधिकारियों से की मुलाकात।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News