जुंजाला में नेशनल हाईवे बना धूल का अड्डा, ग्रामीणों में आक्रोश, दो दिन में समाधान का आश्वासन
![]() |
महबूब खोखर | Tue, 14-Oct-2025 |
---|
कुचेरा(नागौर डेली न्यूज)। जुंजाला गांव से गुजरते नेशनल हाईवे पर उड़ती धूल और तेज रफ्तार वाहनों से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। लगातार हो रही परेशानी को लेकर रविवार को कुचेरा थाने में ग्रामीणों, नेशनल हाईवे अधिकारियों और थानाधिकारी के बीच वार्ता हुई।
ग्रामीणों ने वार्ता में राजमार्ग के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाने और सड़क की नियमित सफाई करवाने की मांग रखी। अधिकारियों ने समस्या को स्वीकारते हुए दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि तय समय में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। ग्रामीण बोले – “अब धूल नहीं, साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं।” सोमवार को इन परेशानियों को लेकर सुरेश भाकर मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हनुमान लामरोड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण चांगल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आज कुचेरा थाने में NH अधिकारियों से की मुलाकात।