विज्ञापन

चित्तावा पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर मारपीट के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Wed, 15-Oct-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना-कुचामन जिले के चित्तावा पुलिस ने लूट के एक प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना चित्तावा हल्का क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प पर 23 सितम्बर 2025 की रात्रि में तीन अज्ञात लोगो द्वारा पम्प पर कार्यरत कार्मिक के साथ मारपीट, तोडफ़ोड़ व नगदी रूपये लूट कर ले गये थे।

घटना में शरीक आरोपीगण छैलू सिंह, सुरेन्द्र सिंह व सुरेश जाट को बापर्दा गिरफ्तार कर उपकारागृह, परबतसर दाखिल करवाया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों की पीडि़त से शिनाख्त परेड करवाई गई। आरोपियों की निशानदेही से घटना में लूट की राशि 5000 रूपये बरामद किये गये। 

 
विज्ञापन
-ये था पूरा मामला
 
प्रार्थी भानाराम जाट, निवासी चावण्डिया ने पुलिस थाना चित्तावा पर एक रिपोर्ट पेश की कि चांवडिया से अडक़सर रोड स्थित पट्रोल पम्प पर 23.9.2025 की रात्रि करीबन 10.50 बजे पट्रोल पम्प पर मोटरसाईकिल पर तीन लडक़े आये तथा 100 रू का पट्रोल भरवाकर चले गये। उसके बाद वापिस समय 11.01 बजे आये व 50 रूपये का पेट्राले भरने के लिये कहा तथा पेट्राले भरते समय पम्प कार्मिक भंवरलाल का गला पकड़ कर मारपीट की तब हिम्मत सिंह ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की और पेट्राले पम्प पर तोड़ फोड़ की व केबिन में रखे करीबन 8,000 रूपये भी ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
 
विज्ञापन
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल व आस पास के गांव , चौराहों आदि के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को देखा तथा तकनीकी साक्ष्य व बेहतर टीम वर्क व फिल्ड इंटेलीजेंस की सहायता से प्रकरण की घटना में शरीक तीन आरोपियों की पहचान कर बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की। 
 
विज्ञापन
ये आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
 
1. छैलू सिंह पुत्र बोदू सिंह, जाति राजपूत, उम्र 19 वर्ष, निवसी हुड़ील, पुलिस थाना चितावा, जिला डीडवाना-कुचामन।
2. सुरेन्द्र सिंह पुत्र भवानी सिंह, जाति राजपतू , उम्र 19 वर्ष, निवसी हुड़ील, पुलिस थाना चितावा, जिला डीडवाना-कुचामन।
3. सुरेश पुत्र गुमानाराम, जाति जाट, उम्र 19 वर्ष, निवासी काला ेली चावण्डिया, पुलिस थाना चितावा, जिला डीडवाना-कुचामन।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News