विज्ञापन

कुचामन में 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दीपावली, पंडितों, विद्वानों और प्रबुद्ध जनों की सर्वसम्मति से हुआ निर्णय

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Wed, 15-Oct-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति भारत, कुचामन सिटी इकाई ने समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर मंत्री के मार्गदर्शन में चारभुजा मंदिर में दीपावली पर्व की तिथि को लेकर मंदिर अर्चकों, विद्वानों और प्रबुद्ध जनों की विशेष बैठक आयोजित की।

 
विज्ञापन
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दीपावली महापर्व 20 अक्टूबर (सोमवार) को ही मनाया जाएगा। इस दिन अमावस्या तिथि विद्यमान रहेगी, जो शास्त्र सम्मत और लोक परंपरा दोनों के अनुसार लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ मानी गई है। समिति पदाधिकारियों ने 91 वर्षीय ज्योतिर्विद एवं पंडित वैद्य श्यामवरूप गौड़ से मिलकर विचार प्राप्त किए। 
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को ही शास्त्रसम्मत दीपावली पूजन किया जाना उचित रहेगा। इस मत का समर्थन करते हुए पंडित छोटूलाल शर्मा और बनवारीलाल शर्मा ने भी कहा कि लोकाचार के अनुसार यही तिथि सर्वमान्य है। जो पंडितजन बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, उनसे दूरभाष पर विचार प्राप्त किए गए — सभी ने 20 अक्टूबर को दीपावली मनाने का समर्थन किया। 

विज्ञापन

नगर के प्रबुद्ध जनों व सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया। बैठक में समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, सचिव परमानंद अग्रवाल, मुरलीधर गोयल, सत्यनारायण मोर, अनंत तिवाड़ी, नितेश शर्मा, राधेश्याम झंवर सहित अनेक साधक, विद्वान व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। इस प्रकार सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि कुचामन सिटी में दीपावली महापर्व 20 अक्टूबर को ही शास्त्रसम्मत, परंपरागत और लोकमान्य रूप से मनाया जाएगा।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News