कुचामन में श्रद्धा, शिक्षा व सेवा का अनुपम संगम
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sun, 13-Apr-2025 |
---|
उनका सपना था कि हर बच्चा पढ़े, हर परिवार शिक्षित हो। आज जो कुछ भी हम कर पा रहे हैं, वह उनकी दूरदृष्टि और संघर्ष की देन है। विशेष बात यह रही कि यह आयोजन केवल एक पुण्यस्मरण नहीं, बल्कि एक संकल्प समारोह बन गया — जहां उपस्थितजनों ने समाज, शिक्षा और सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों को दोहराया।डॉ. देवीलाल दादरवाल सरपंच, ग्राम पंचायत खारिया एवं न्यू मॉडर्न एजुकेशन ग्रुप) ने भावुक शब्दों में पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा पिताजी ने न केवल हमें जीने की दिशा दी, बल्कि कुचामन क्षेत्र को शिक्षा का स्वरूप दिया।