विज्ञापन

कुचामन में श्रद्धा, शिक्षा व सेवा का अनुपम संगम

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sun, 13-Apr-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामनसिटी के प्रतिष्ठित न्यू मॉडर्न शिक्षण संस्थान के प्रांगण में संस्थापक, समाजसेवी और शिक्षा-पुरोधा स्व. मांगीलाल दादरवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि और हनुमान जन्मोत्सव का, जिसे एक सामूहिक श्रद्धांजलि सभा और धार्मिक आयोजनों के साथ भावपूर्ण ढंग से मनाया गया।
विज्ञापन
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमानजी की पूजा-अर्चना, हनुमान चालीसा पाठ से हुई। तत्पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व. मांगीलालजी को शिक्षा के मंदिर का शिल्पकार, सेवा और संस्कार के प्रतीक तथा देवनारायण जी के सच्चे अनन्य भक्त के रूप में याद किया। डॉ. देवीलाल दादरवाल  सरपंच, ग्राम पंचायत खारिया एवं न्यू मॉडर्न एजुकेशन ग्रुप) ने भावुक शब्दों में पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा पिताजी ने न केवल हमें जीने की दिशा दी, बल्कि कुचामन क्षेत्र को शिक्षा का स्वरूप दिया। 
 
विज्ञापन

उनका सपना था कि हर बच्चा पढ़े, हर परिवार शिक्षित हो। आज जो कुछ भी हम कर पा रहे हैं, वह उनकी दूरदृष्टि और संघर्ष की देन है। विशेष बात यह रही कि यह आयोजन केवल एक पुण्यस्मरण नहीं, बल्कि एक संकल्प समारोह बन गया — जहां उपस्थितजनों ने समाज, शिक्षा और सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों को दोहराया।डॉ. देवीलाल दादरवाल  सरपंच, ग्राम पंचायत खारिया एवं न्यू मॉडर्न एजुकेशन ग्रुप) ने भावुक शब्दों में पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा पिताजी ने न केवल हमें जीने की दिशा दी, बल्कि कुचामन क्षेत्र को शिक्षा का स्वरूप दिया। 

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News