विज्ञापन

कुचामन जिला मुख्यालय घोषित करवाने को लेकर मंगलवार को करेंगे प्रदर्शन, सौंपेंगे ज्ञापन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 13-Oct-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन, नावां, परबतसर व मकराना जिला संयुक्त संघर्ष समिति कुचामनसिटी के तत्वावधान में 14 अक्टूबर मंगलवार को कुचामन जिला मुख्यालय घोषित करवाने के लिए प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। समिति पदाधिकारियों ने सभी संस्था, संगठन एवं समाज प्रमुखों से आह्वान किया है कि 14 अक्टूबर को कुचामन जिला मुख्यालय  घोषित करवाने के  लिए 

विज्ञापन

अपने समर्थकों सहित धरना प्रदर्शन ज्ञापन के लिए समर्थन देकर अपनी मातृभूमि या कर्म भूमि का ऋण चुकाने के लिए अपना स्नेह, अधिकार, स्वाभिमान व कर्तव्य का निर्वाह करें। इसमें कोई पार्टी बाजी नहीं है। किसी भी जनप्रतिनिधि का विरोध  नहीं है। इससे हमारे मंत्री के हाथ मजबूत होंगे। मुख्यमंत्री को यह सब अवगत कराकर जिला मुख्यालय की मांग रख सकेंगे। 

 
विज्ञापन
इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम
 
दोपहर 12:15 बजे से 3:15 बजे तक होली चौक (पुराना बसस्टैंड) पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने समर्थक को सहित आएंगे, जिनका समिति द्वारा स्वागत होगा। जो अपना समर्थन देकर अपने विचार व्यक्त करेंगे तथा यथा संभव अपनी सुविधानुसार ज्ञापन देने हेतु 3:30 बजे अपने अपने साधनों से एस डी एम कार्यालय पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News