कुचामन जिला मुख्यालय घोषित करवाने को लेकर मंगलवार को करेंगे प्रदर्शन, सौंपेंगे ज्ञापन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 13-Oct-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन, नावां, परबतसर व मकराना जिला संयुक्त संघर्ष समिति कुचामनसिटी के तत्वावधान में 14 अक्टूबर मंगलवार को कुचामन जिला मुख्यालय घोषित करवाने के लिए प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। समिति पदाधिकारियों ने सभी संस्था, संगठन एवं समाज प्रमुखों से आह्वान किया है कि 14 अक्टूबर को कुचामन जिला मुख्यालय घोषित करवाने के लिए
अपने समर्थकों सहित धरना प्रदर्शन ज्ञापन के लिए समर्थन देकर अपनी मातृभूमि या कर्म भूमि का ऋण चुकाने के लिए अपना स्नेह, अधिकार, स्वाभिमान व कर्तव्य का निर्वाह करें। इसमें कोई पार्टी बाजी नहीं है। किसी भी जनप्रतिनिधि का विरोध नहीं है। इससे हमारे मंत्री के हाथ मजबूत होंगे। मुख्यमंत्री को यह सब अवगत कराकर जिला मुख्यालय की मांग रख सकेंगे।
इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम