कुचामन की अंकिता जांगिड़ को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 14-Oct-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर द्वारा कुचामन सिटी निवासी अंकिता जांगिड़ को भौतिक विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। जयपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में संस्थान के निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद पाण्डे एवं कुलसचिव रोहित भाकर ने जांगिड़ को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की।
जांगिड़ ने भौतिक विज्ञान विषय में सम स्टडीज ऑन एनिसोट्रोपिक कॉम्पेक्ट स्टार्स विषय पर शोध कार्य सम्पादित किया। ब्रह्मांड में स्थित सघन तारों के अध्ययन से संबंधित विषय पर किए गए शोध कार्य में इन तारों का भौतिक गुणों का अध्धयन किया गया।
ज्ञातव्य है कि अंकिता जांगिड़ भौतिक विज्ञान विषय से जेआरएफ है। अपनी प्रारंभिक शिक्षा कुचामन सिटी में ही पूर्ण की और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कुचामन शाखा के पूर्व मैनेजर पुखराज जांगिड़ और अनिता जांगिड़ की पुत्री है।