मकराना(नागौर डेली न्यूज)। मदरसा फैजाने रज़ा ए ख्वाजा नरेना जयपुर की ओर से एक इनामी मुकाबला प्रतियोगी परीक्षा के रूप में आयोजित किया, जिसमें मकराना सहित प्रदेश के 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। मकराना परीक्षा प्रभारी मौलाना शाहरुख़ रजवी ने जानकारी देते हुए बताया की इनामी मुकाबला के लिए परीक्षा 21 अक्टूबर को आयोजित की गयी थी, जिसका परिणाम 25 अक्टूबर को घोषित हुआ।
विज्ञापन
परीक्षा का केंद्र मकराना होने से यहां के बहुत सारे विधार्थियो ने भाग लिया। मकराना की नीलोफर ने पूरे कंपटीशन में दूसरा स्थान हासिल किया और उन्हें साइकिल दी गई और इसी तरह एलिजा फातिमा को स्मार्ट वॉच, मोहम्मद शमी को पंखा, फरहत बानो को पंखा, अफसाना को वाटर कूलर उपहार स्वरूप भेंट किए गए।
विज्ञापन
साथ ही दूसरे बच्चों का जिन्होंने इस मुकाबले में हिस्सा लिया था उनका मनोबल बनाते हुए उन्हें भी पुरस्कार के रूप में टिफिन दिया गया। मकराना के बच्चे जयपुर ना जाने की वजह से मंगलवार को सुन्नी रज्जाकिया मस्जिद में एक कार्यक्रम आयोजित कर इनाम दिए गए। इस दौरान मौलाना शाहरुख रिजवी ने पुरस्कार वितरण के बाद कहा की बच्चियों के लिए दीनी तालीम इस वक्त बहुत जरूरी है, बगैर दीनी तालीम के बच्चीयां दीन से मुर्तद हो रहे हैं।
विज्ञापन
उन्होंने कहां की एक हाथ मे क़ुरआन रखे दूसरे हाथ मे डॉक्टर इंजीनियर प्रोफेसर की डिग्री के साथ बच्चों को तालीम हासिल करने और दिन की तालीम पर खूब जोर देने की बात कही। इसी प्रकार अता ए रसूल मस्जिद में चिश्तिया मस्जिद में कादरी मस्जिद में रजा मस्जिद में जिन बच्चों ने इस कंपटीशन में हिस्सा लिया उनको उनकी मस्जिदों में पुरस्कार वितरित किए गए।