विज्ञापन

अपने बयानो से पलट गई पीड़िता, पिता और भाई पर लगाया धमकाने का आरोप

अबू बकर बल्खी Wed, 15-Oct-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) क्षेत्र के निम्बीजोधा पुलिस थाने में दर्ज गैंगरेप के एक मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में पीड़िता ने अपने बयान पलटते हुए अब अपने ही भाई और पिता पर डराने धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा के अंश पेश होकर बताया कि मेरे द्वारा निम्बी जोधा थाने में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जो दबाव में करवाईं गई थी। 

विज्ञापन

जबकि मैं अपने पिता की मारपीट से तंग आकर अपने पुरूष मित्र महेन्द्र निवासी मंगरासर के साथ लीव इन रिलेशन में रहने गई थी। इसके बाद दिनांक 11 सितंबर को मेरे पिता व भाई ने महेन्द्र धोजक के साथ मेरा विधिवत विवाह सम्पन्न करवाने का झूठा विश्वास दिलाकर मुझे अपने घर ले आए और वहां पर मेरे साथ मारपीट की गई।

विज्ञापन

इसके बाद मुझे महेन्द्र धोजक व अन्य के खिलाफ झुठा मुकदमा दर्ज करवाने के लिये मजबूर कर किशोर पारीक, जगदीश बिडियासर, विनोद धोजक, परमा देवी, महेन्द्र धोजक, रामदेव ढाका के विरुद्ध झूठी रिपॉर्ट लिखवाई और पुलिस थाना निम्बी जोधा में दर्ज करवाई गई। दौराने अनुसंधान मुझे डरा कर मुझसे झूठे बयान दिलवाये गए। 

विज्ञापन

जबकि मेरे साथ किसी ने कोई गलत हरकत भी  नही की है। मैं अपनी स्वैच्छा से महेन्द्र धोजक के साथ रहकर इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं चाहती। इस बारे में पीड़िता की और से वापस अपने मित्र के साथ रहने की बात भी कही गई है।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News