विज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय ई-कचरा दिवस पर लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने ई-कचरे से बढ़ते खतरे के प्रति लोगों को किया जागरूक

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 14-Oct-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : अंतरराष्ट्रीय ई-कचरा दिवस पर शिक्षा नगरी की सामाजिक संस्था लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने ई-कचरे से बढ़ते खतरे के प्रति लोगों को जागरूक किया। संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा एवं पूर्व सचिव लॉयन रचित नंदवाना ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि खराब हुए प्लग, तार, मोबाइल, 

विज्ञापन

चार्जर, रिमोट, कम्प्यूटर एवं कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि ई-वेस्ट की श्रेणी में आते है। इन्हें आप कचरे के साथ रोड़ पर फेंके नहीं। इस दौरान लॉयन राम काबरा ने कहा ई-कचरे का प्रदूषण मूक प्राणियों एवं मानव स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण संतुलन के लिए भी नुकसानदेह साबित हो रहा है।

विज्ञापन

 इससे निकलने वाले हानिकारक रसायन हवा पानी और मिट्टी को दूषित कर रहे है। ई-कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए ई-वेस्ट को फेंकने एवं कबाड़ी को बेचने के बजाय इसे रीसायकल करने वाली कम्पनियों को दें। शहर के कोई भी व्यक्ति ई-वेस्ट को पुराने बस स्टैंड पर क्लब द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई पहुंचा सकते है। इसका सदुपयोग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News