विज्ञापन

श्मसान में घोड़ा मधुमक्खियों का हमला, दाह संस्कार में आए 100 से अधिक लोगो का काटा

शौकत खान Tue, 11-Mar-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। ग्राम ईडवा में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत होने पर उसके अन्तिम संस्कार में भाग लेने आए लोगो पर घोड़ा मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। मक्खियों को अचानक उड़ती देख लोग घबरा गये ओर मक्खियों से बचने के लिए इधर उधर भागने लगे, लेकिन मक्खियों ने पिछा नहीं छोड़ा ओर लगभग 100 से 150 लोगो को डंक मारा, जिससे लोग घायल हो गये। घायल ग्रामीण ने  जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई ओर अस्पताल पहुंचे। 

 

विज्ञापन

हादसे की जानकारी मिलते ही गोपालसिंह ईडवा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी नागौर को फोन कर घटना की जानकारी दी। एसडीएम डेगाना ओम प्रकाश माचरा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व सैकड़ों ग्रामीणों ईडवा अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना। सूचना पर बीसीएमओ डॉ. रामकिशोर सारण ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली ओर घायलों के लिए ईलाज की व्यवस्था की। 

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगभग 150 लोगो का ईलाज आरंभ किया गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल 7 घायलों को ईलाज के लिए डेगाना चिकित्सालय भेजा। जबकि ईडवा में 80 जनों को ईलाज के लिए भर्ती किया, जिसमें 40 जनों का अभी ईलाज चल रहा है बाकि को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। उन्होंने बताया कि गांव के सिद्वराजसिंह की मौत होने पर करीब 400 लोग उनकी शव यात्रा मे श्मसान गये थे, जिन पर शवदाह से पूर्व ही मधुमक्खियों ने जोरदार हमला कर दिया। 


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News