विज्ञापन

शिक्षा नगरी कुचामन में आकाश इंस्टीट्यूट का हुआ शुभारम्भ

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 11-Mar-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शिक्षा नगरी कुचामनसिटी के विकास में एक आयाम ओर जुड़ गया है। अब क्षेत्र के विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कोटा, जयपुर व सीकर में नहीं भटकना पड़ेगा। यहां नीट एवं जेईई परीक्षाओं की तैयारी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) का शुभारंभ हो चुका है। कुचामनसिटी के बूडसू रोड स्थित वृन्दावन गार्डन के पास, आकाश टॉवर में आकाश की ब्रांच शुरू हो चुकी है, जिसका वृद्धावन गार्डन में विधिवत रूप से विशाल प्रोगाम आयोजित कर उद्घाटन कर दिया गया है। इससे पूरे डीडवाना-कुचामन जिले के विद्यार्थियों को फायदा होगा। यह कदम शीर्ष स्तरीय तैयारी सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है, ताकि मेहनती और आकांक्षी छात्र, आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान की जाने वाली बेहतरीन कोचिंग तक पहुँच सकें और अपने तय किए गए लक्ष्य को इंस्टीट्यूट के मार्गदर्शन के जरिए हासिल कर सके ।

मीडिया से बात करते हुए, आकाश के जनरल मैनेजर मनीष शर्मा ने कहा कि हमें शिक्षा नगरी कुचामन सिटी में अपने नए केंद्र के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए हमारी प्रतिबद्धता और विशेषज्ञता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा मुख्य ध्यान छात्रों के लिए मजबूत शैक्षिक नींव, वैचारिक स्पष्टता और नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आत्मविश्वास से युक्त छात्रों को तैयार करना है।
 
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि अनुभवी शिक्षकों, समय समय पर समुचित मार्गदर्शन एवं व्यापक अध्ययन सामग्री से लैस यह केंद्र छात्रों की अध्ययन तथा सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित होगा। उन्होंने बताया कि कक्षा आठ से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फाउंडेशन कोर्स तथा डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना संजोए छात्रों के लिए यहां उपयुक्त प्रोग्राम संचालित होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि हर छात्र, चाहे वह कहीं भी हो. सर्वोत्तम शिक्षा और संसाधनों का हकदार है तथा कुचामन सिटी में आकाश के इस नए सेंटर का शुभारंभ हमारी इसी प्रतिबद्धता को साकार करता है।
 
आकाश कोचिंग संस्थान वर्षों से मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए आदर्श कोचिंग प्रदान कर रहा है। अगर हम वर्तमान स्थिति को देखें, तो आकाश ने लाखों उम्मीदवारों और उनके माता-पिता का विश्वास जीता है। गौरतलब है कि आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड मेडिकल (नीट) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई) के साथ-साथ एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के इच्छुक विधार्थियों के लिए गहन और प्रभावी तैयारी कार्यक्रम प्रदान करने के लिए जाना जाता है। संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली परीक्षा तैयारी सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो विधार्थियों को अपनी पूरी क्षमता पहचानने तथा उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है।
 
विज्ञापन
-आकाश के देशभर में 400 से अधिक सेंटर
 
आकाश के पूरे भारत में 400 से अधिक कोचिंग सेंटर, 400,000 से अधिक छात्रों और 10000 से अधिक संकाय सदस्य है। आकाश कक्षा 11 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए व्यापक परीक्षा तैयारी सेवाएं और कक्षा 9 और कक्षा 10 के छात्रों के लिए फाउंडेशन कोर्स (स्कूल/बोर्ड और जूनियर प्रतियोगी परीक्षाओं को कवर करते हुए) प्रदान करने के लिए समर्पित है।

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News