डीडवाना में रामनवमी के जुलूस में शामिल होंगे रेसलर द ग्रेट खली
![]() |
नागौर डेली न्यूज डेस्क | Thu, 03-Apr-2025 |
---|
निर्मल सर्राफ
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना शहर में 6 अप्रेल को रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री रामनवमी महोत्सव समिति डीडवाना के तत्वावधान में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे प. बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मन्दिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सुभाष सर्किल, प्रजापत भवन, अजमेरी गेट, भगत सिंह सर्किल, रॉयल मार्केट, नागौरी गेट, अशोक पार्क, बस स्टैण्ड, फव्वारा चौराहा, दीनदयाल उपाध्याय सर्किल हॉस्पिटल चौराहा, श्रीराम मंदिर होते हुई श्री शीतलकुण्ड बालाजी मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। यहां भगवान श्रीराम की दिव्य आरती के पश्चात क्षेत्र के सभी साधु संतों का आशीर्वचन तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण विश्वस्तर पर फ्री स्टाइल रेसलिंग (डब्लू डब्लू ई) के चैम्पियन द ग्रेट खली, पन्द्रह फीट के नन्दी की सवारी, प्रयागराज महाकुम्भ फेम अघोरी ग्रुप की कलाओं का प्रदर्शन, आर्य वीर्य दल के सदस्यों द्वारा शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन, डीडवाना की प्रसिद्ध माली समाज की ग़ैर के कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया जायेगा। इनके अलावा 60 से अधिक झाँकिया भी नगर के विभिन्न समाजों, सामाजिक और शिक्षण संस्थाओं द्वारा तैयार की जा रही है जो इस शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
इस शोभायात्रा को लेकर डीडवाना नगर सहित समूचे क्षेत्र के 110 गाँवों में सघन जनसम्पर्क नित्य प्रतिदिन चल रहा है। इस शोभायात्रा में लगभग पचास हज़ार लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। श्री रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा समस्त सहभागियों को इस शोभायात्रा के दौरान शुभ्रवेश व भगवा साफा, दुपट्टा, साड़ी और सूट इत्यादि धारण करने का आग्रह किया गया है साथ ही अपने निवास स्थान और प्रतिष्ठानों पर रंगोली बनाने व सांयकाल दीपक जलाने का आह्वान किया गया है।