विज्ञापन

हंगामे के बीच नगरपालिका का 54.82 करोड़ का वार्षिक बजट पारित

अबू बकर बल्खी Sat, 08-Feb-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : नगरपालिका में पार्षदों के भारी हंगामे व  तीखी बहस के बीच शहर  के विकास कार्यों के लिए  54 करोड़ 82 लाख रुपए का बजट पास हुआ। शनिवार दोपहर पालिका सभागार में वार्षिक बजट बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बजट भाषण शुरू होने से पहले ही हंगामा खड़ा हो गया। पार्षद राजेश भोजक व मुरलीधर सोनी ने पालिका अध्यक्ष रावत खान और कर्मचारियों पर वसूली करने के आरोप लगाए।

पार्षद विजयलक्ष्मी पारीक ने शहर की खराब सफाई व्यवस्थाओं के बारे में विधायक मुकेश भाकर व ईओ भवानी व्यास  को अवगत करवाया। पार्षद रेणु कोचर ने भी सफाई व्यवस्थाओं में सुधार का मुद्दा उठाया। पार्षद अदरीश खान ने सभी वार्डों के खराब पड़े ऑटो टीपर, गलियों व  सड़कों की खराब स्ट्रीट लाईटों को दुरुस्त करवाने की मांग रखी।

विज्ञापन

पार्षद मुनसफ खान ने तहसील परिसर के सामने टूटे नाले और सफाई के लिए हड़ताल करने का मुद्दा सदन के समक्ष रखा। पार्षद सत्तार खान ने कहा कि शहरिया बास के कब्रिस्तान की दीवारें टूटी होने, नालों की सफाई नहीं होने की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान पार्षद मुरलीधर सोनी ने बजट पत्र को अंग्रेजी भाषा में जारी करने का जमकर विरोध किया।पार्षद राजेश शर्मा ने पालिका कर्मचारियों और अधिकारियों पर शहर में नए भवन की निर्माण स्वीकृति के नाम पर जमकर रंगदारी वसूली करने का आरोप लगाते हुए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की बात कही। 

विज्ञापन

इस दौरान विधायक मुकेश भाकर ने चेयरमैन रावत खान व अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर को शहर की सफाई और लाईट व्यवस्थाओं को शुक्रवार तक दुरुस्त करवाने, पार्षदों की सहमति से टेंडर प्रक्रिया व अन्य कार्य करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान घंटे भर तक चले हंगामे के बीच पालिकाध्यक्ष खान ने बजट पढ़कर सुनाया जिसमें नगरपालिका का नया भवन बनवाने, शहर की सड़कों, नालियों और अन्य  विकास कार्यों के लिए 54 करोड़ 82 लाख रुपए का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया।


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News