
हरसौर : समाज के विकास की कमान अब युवाओं को हाथ में देने की जरूरत
![]() |
शौकत खान | Mon, 10-Mar-2025 |
---|
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। ग्राम हरसौर के माली समाज भवन में माली सैनी समाज की बैठक भाजपा नेता श्याम माली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 23 मार्च को अखिल भारतीय माली सैनी समाज संस्थान पुष्कर में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा की गई तथा 16 मार्च को नामांकन पत्र भरने के लिए पुष्कर चलने का आव्हान किया गया। समाज के चुनाव में प्रत्याशी श्याम माली भकरी का समाज अध्यक्ष हनुमान प्रसाद कच्छावा एवं समाजसेवी पारसमल सैनी की अगुवाई में समाज के लोगो ने साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया।

बैठक में श्याम माली ने कहा कि युवा वर्ग समाज के विकास के लिए हमेशा से ही किसी न किसी रूप में तत्पर रहा है। आज का युवा इस बात को समझ चुका है कि यदि समाज के लिए कुछ करना है तो सबसे पहले जो कार्य वह कर रहा है उसे पूर्ण लगन व निष्ठा से करे। यदि वह अपने द्वारा किए जाना वाला कार्य ईमानदारी एवं ठीक प्रकार से करता है, तो वह समाज के विकास में ही सहयोग कर रहा है। इसके अलावा अपने घर व समाज को बेहतर दिशा देने के लिए उसे अपनी विचारधारा में भी थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है, क्योकि देश का निर्माण भी अच्छे समाज से ही होता है। युवाओं की सोच देश व समाज के प्रति लगातार बदल रही है। समाज के विकास की कमान अब युवाओं को हाथ में देने की जरूरत हैं।

चुनाव के कारण कोई बार समाज में वैमनस्य पैदा हो जाती हैं लेकिन सभी को सर्व सहमति से निर्णय लेना है। ताकि समाज की एकता बनी रहे। उन्होंने समाज के विकास के लिए प्रस्तावित विजन को भी लोगों के सामने रखा जिसका सभी ने समर्थन किया। इस अवसर पर भोमाराम माली, कुंदनमल माली, सीताराम सैनी, ओमप्रकाश माली, खेमराज सैनी, दौलत माली, धर्मेंद्र सैनी, राधेश्याम मारोठिया, बाबूलाल सैनी, युवा अध्यक्ष नोरतमल माली, सुनील सैनी, योगेश सैनी ने भी अपने विचार रखे।
Latest News





