विज्ञापन

लाडनू में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही, मिठाई, नमकीन, पनीर व मावे के लिए नमूने

अबू बकर बल्खी Tue, 11-Mar-2025

लाडनू(नागौर डेली न्यूज) :  शुद्ध आहार-मिलावट पर वार ओर होली के त्यौहारी सीजन के अन्तर्गत डीडवाना जिले के लाडनू में स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए खाद्य पदार्थ के नमूने लिए है। लाडनूं उपखण्ड में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल द्वारा कार्यवाही की गई। 

 

विज्ञापन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी ने बताया कि लाडनूं उपखण्ड में नीलकमल मिष्ठान भंडार से रसगुल्ला, गुलाब जामुन, पेड़ा मिठाई व कलाकंद का नमूना, मोहनलाल जैशराज महेश कुमार हलवाई से नमकीन, पनीर व गुलाब जामुन का सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया गया। 

विज्ञापन

जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। मिलावटी खाद्य तेल, मिलावटी घी, मिलावटी दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ (मावा, पनीर इत्यादि) मिलावटी मसाले तथा खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। मिलावट पाये जाने पर नियमानुसार मिलावट खोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News