विज्ञापन

लाडनूं : कस्तूरबा गांधी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में अनियमितताओं का आरोप

अबू बकर बल्खी Mon, 10-Mar-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) स्थानीय कस्तूरबा गांधी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष मोहम्मद इसाक छींपा एवं सदस्य मास्टर जलालुद्दीन व सत्तार खान आदि ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर विद्यालय के बिलों की जांच करने सहित भारी गड़बड़ियों का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया कि विद्यालय में कार्यरत सहायिका शारदा देवी को बिना त्यागपत्र दिए जबरदस्ती तरीके से हटा दिया और उसकी जगह दूसरी अनुभवहीन छात्रा को रख लिया गया है।

विद्यालय में कार्यरत गार्ड भी यहां अपनी सेवाएं देने के लिए मना कर रहा है जिसके कारण छात्रावास में छात्राओं की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है। यहां कक्षा 9 से 12 की छात्राओं का हॉस्टल भी इस विद्यालय के अधीन है वार्डन जुबानी छुट्टी लेकर चली गई और किसी प्रकार का चार्ज प्रधानाध्यपिका को नहीं दिया गया है।  

विज्ञापन

कक्षा 9 से 12 की छात्राओं के लिए संविदा पर कार्यरत मनीषा की नियुक्ति असोटा हो गई वह भी अपना त्यागपत्र नहीं दे रही और मनमाने ढंग से दोनों जगहों पर नियम विरुद्ध ड्यूटी कर रही है। यहां जिम्मेदार अन्य किसी सहायक वार्डन को लगवाने, कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर प्रधानाध्यापिका कार्यालय में रखवाने, महीने में दो बार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जाने, नोडल प्रधानाचार्य को भी सप्ताह में एक बार निरीक्षण के लिए भेजा जाने एवं ब्लॉक स्तर पर साप्ताहिक निरीक्षण किए जाने के के साथ यहां बिलों में हो रही गड़बड़ियों की जांच करवाने मांग की गई है।

विज्ञापन

इनका कहना है :


शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अशोक कुमार राव: सीबीईओ लाडनूं


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News