विज्ञापन

मुवाल बने जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष

शौकत खान Mon, 10-Mar-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) जाट कर्मचारी वेलफयर सोसायटी डेगाना विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें डेगाना के रामानन्द मुवाल को विधानसभा क्षैत्र का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। अश्विनी कुमार भूकर ने जानकारी देकर बताया की प्रदेश अध्यक्ष  हरपाल दादरवाल के निर्देशानुसार नागौर जिला अध्यक्ष रामप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता मे डेगाना विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया।

विज्ञापन

इसमें संरक्षक  छोटूरामजी गोदारा, सभाध्यक्ष ओमाराम खोजा, अध्यक्ष रामानन्द मुवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धन्नाराम टाडा, उपाध्यक्ष लक्षमण डूडी, प्रदीप ड़ि़या, महासचिव हनुमानराम जाजून्दा,  सुरेन्द्र गंवलिया रिछपाल बाना, सचिव उगमाराम बुगालिया, सगठन मत्री मदनसिंह मिर्धा, संगठन महामत्री रामनिवास कड़वा, महिला मत्री श्रीमती कान्ता चौधरी सहित जितेन्द्र राॅयल, जगदीश पचार, दिनेश सींवर, अश्विनी कुमार, सुरेन्द्र जाखड़ आदी को  विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया। 

विज्ञापन

इस मौके पर सुशील भाकल, रणजीत फौजी, राजेन्द्र बिसु, जिला कार्यकारिणी के कार्यक्रम संयोजक कैलाश गोदारा, सुरेश, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य दिनेश कारेल ने डेगाना समाज बंधुओ का आभार व अभिनन्दन व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारी बंधुओं ने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिये संकल्प लिया। ओर सहयोग करने का संकल्प लिया। बैठक को अपने सम्बोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष  रामानन्द मुवाल ने सभी आभार प्रकट कर कहा कि जो जिम्मेदारी आज सौंपी गई है उस पर मैं खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा.


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News