विज्ञापन

मकराना में गुलाबी मार्बल रेंज खदान पर बनी कोठरी में मिला लावारिश शव, पानी की बोतल व शराब का पव्वा मिला, चेहरे में पड़े कीड़े

नागौर डेली न्यूज डेस्क Tue, 11-Mar-2025

 नोट :- यह तस्वीर नागौर डेली टीम ने प्रतिकात्मक AI तकनीक से बनाई है

मकराना(नागौर डेली न्यूज) : मकराना में मार्बल खनन क्षेत्र कालानाडा में गुलाबी मार्बल रेंज की खदान पर बनी कोठरी में संदिग्ध अवस्था में एक प्रौढ़ का लावारिश शव मिला। शव की सूचना पर मकराना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी लेकर शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। 

 

विज्ञापन

पुलिस ने शव को शहर के उपजिला चिकित्सालय पहुंचाकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संभवत: भिखारी हो सकता है, रात बिताने के लिए कोठरी में सो गया होगा। शव के पास पानी की बोतल और शराब का पव्वा मिला हैं, चेहरे पर कीड़े लग चुके हैं। मृतक की उम्र 60 वर्ष से अधिक दिखाई दे रही है, सफेद दाढ़ी मूछें है, सिर पर बाल बढ़े हुए है।

विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News