
नेत्र जांच शिविर में 116 रोगियों की जांच कर 57 को ऑपरेशन के लिए किया चयनित
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 11-Mar-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट सेवा ट्रस्ट एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के तत्वावधान में रामअवतार सीताराम अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जिला अन्धता निवारण समिति जयपुर एवं शंकरा नेत्र अस्पताल जयपुर के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर माहेश्वरी भवन में आयोजित हुआ। सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष लॉयन राम काबरा ने बताया कि क्लब का संकल्प मोतियाबिंद मुक्त हो कुचामन क्षेत्र को साकार करने की दिशा में आज 62वां शिविर आयोजित किया गया, जिसमें शंकरा अस्पताल जयपुर की चिकित्सक टीम ने 116 रोगियों के नेत्र एवं बीपी शुगर जांच कर 57 को ऑपरेशन के लिये चयन किया।

चयनित रोगियों को शंकरा अस्पताल जयपुर भेजा गया, जिनके बुधवार को ऑपरेशन किये जायेंगे। वहीं पिछले माह ऑपरेशन करवाने वाले 88 रोगियों को पुन: जांच कर चश्मे भी दिए गए। रोगियों के भोजन, आवास, चश्मे एवं दवाईयों की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। विष्णु मोयल, अजित सिंह तथा एनएसएस कुचामन कॉलेज के हंसराज, धर्मेन्द्र, हेमलता, आरती, यासमीन, प्रियांशी, दीपिका आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।

Latest News





