
नागौर जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में सात लोगो की मौत, चार घायल
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 11-Mar-2025 |
---|
नागौर(नागौर डेली न्यूज)। नागौर जिले के लिए मंगल वार अमंगल साबित हुआ। यहां दो अलग-अलग सडक़ हादसों में सात लोगो की मौत हो चुकी है, वहीं चार लोग जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। पहला हादसा नागौर के बाराणी गांव के पास हुआ वहीं दूसरा हादसा डेह के पास हुआ है। इन दोनों हादसों की सूचना के बाद पूरे जिले में शौक की लहर दौड़ गई।
-कार पलटी, चार की मौत
पहला हादसा बीकानेर रोड पर बाराणी गांव के पास हुआ है। देर रात्रि में कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार चार युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर घायल हुए है, जो जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। हादसे में मारे गए चारों युवक बाराणी गांव के ही निवासी थे। वहीं दोनो घायलों को इलाज के लिए बीकानेर रैफर किया गया है, जिनका ईलाज चल रहा है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कार कई बार पलटी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सदर थाना क्षेत्र के बाराणी गांव के पास हुए हादसे में कार सवार बाराणी निवासी सुशील जाट, मेहराम जाट, 32 वर्षीय महेन्द्र और रेवंतराम की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में बाराणी के ही 25 वर्षीय महेन्द्र पुत्र नेनाराम और 25 वर्षीय दिनेश पुत्र मांगीलाल गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। इस हादसे में बाराणी गांव के ही चार युवकों की मौत के चलते गांव के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. घटना की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दी गई है. मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।


-डेह के पास बस पलटी, 3 की मौत
इसी प्रकार दूसा हादसा मंगलवार को प्रात: करीब साढे पांच बजे हुआ, जिसमें तीन स्टूडेंट की मौत हो गई। नागौर जिले के सुरपालिया थाना इलाके के डेह गांव के समीप एक बस पलट जाने से ये हादसा हुआ। इस सडक़ हादसे में लॉ कॉलेज स्टूडेंट्स आरव मिढा, हर्षित वशिष्ठ व आरुषि गुप्ता की मौत हो गई वहीं 2 गंभीर रुप से घायल? हो गए। मृतकों के शव जेलएन जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। सुरपालिया पुलिस के अनुसार प्रात: बुरड़ी फांटे के पास एक बस पलट गई। बस चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही थी। बस में सभी लॉ कॉलेज स्टूडेंट्स सवार थे। बस और ट्रेलर की टक्कर से में हादसा हुआ, हादसे के बाद स्लीपर बस पलट गई। बस में 30 से अधिक कॉलेज के विद्यार्थी थे।
Latest News





