विज्ञापन

दिल्ली में सांसद बेनीवाल की केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात, सड़को के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 11-Mar-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क,परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर विभिन्न विषयों को लेकर मुलाकात की,सांसद ने नागौर व डीडवाना - कुचामन जिलें में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति के संदर्भ में विस्तृत चर्चा मंत्री गडकरी से की,सांसद ने सीआरआईएफ के तहत निर्मित हुई सड़को में हुए भ्रष्टाचार ,राजकोष के दुरूपयोग के संबंध में भी उन्हें अवगत करवाया,केंद्रीय मंत्री गडकरी जी  मंत्रालय के एक दर्जन उच्च अधिकारियों को इस चर्चा में  बुलाकर विशेष निर्देश, सांसद ने  केंद्र द्वारा CRIF के तहत स्वीकृत हुई निम्न सड़को के कार्यों की जांच व इनके निर्माण में हुए भारी भ्रष्टाचार की जांच राजस्थान की एजेंसी ACB अथवा किसी केंद्र की एजेंसी से करवाने की मांग की.  

विज्ञापन

A- मेड़ता सिटी से मुंडवा मार्ग,राज्य राजमार्ग संख्या 39 पर 61.20 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य 
B- मुंदियाड़ से जोरावपुरा तक (एमडीआर 37 बी) पर 16 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य 
C- नागौर से बासनी भेड़ -बैराथल  पांचला सिद्ध मार्ग पर 32 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य  

 

2- नागौर शहर में मानासर फाटक पर बने ROB की मूल डिजाइन से हुई छेड़छाड़ के कारण हो रहे हादसों की स्थिति से अवगत करवाते हुए इस डिजाइन के साथ छेड़छाड़ करके चंद लोगों के निर्माण को बचाने के लिए मनमाफिक रूप से ROB बनाने वाले ठेकेदार व अभियंताओं की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए आवश्यक कार्रवाई करवाने की मांग की.

विज्ञापन


3 नागौर शहर में कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तक फॉर लेन सड़क के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करके संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने व अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई करवाने तथा विजय वल्लभ चौक से मानासर तक बनी सीसी सड़क के प्रयुक्त घटिया पाइपों व निम्न स्तर की रोड़ लाइट्स लगाने से जुड़े मामले में हुए राजकोष के  दुरूपयोग की जांच करवाने की मांग की
4-JLN अस्पताल व राजकीय कॉलेज के पास जनहित में FOB स्वीकृत करने की मांग की
 

इसके साथ ही नागौर व डीडवाना -कुचामन जिले में विभिन्न सड़को की स्वीकृति करने ,ब्लैक स्पॉट को दुरस्त करने सहित कई विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की,मंत्री जी ने जांच से जुड़े मामलों में ठोस कार्रवाई करवाने का सकारात्मक आश्वासन दिया वहीं विकास कार्यों की स्वीकृति का आश्वासन भी दिया |


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News