विज्ञापन

​डीडवाना : श्रीकांत क्लब ने प्रदेश भर से आए खेल संघ पदाधिकारियों का किया सम्मान

नागौर डेली न्यूज डेस्क Mon, 10-Mar-2025

डीडवाना(नागौर डेली न्यूज) : खेल और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले श्रीकांत क्लब ने होटल वंश में एक समारोह का आयोजन कर राजस्थान भर से आए बास्केटबॉल जिला संघों के पदाधिकारियों का माला और गलपट्ट पहना कर अभिनंदन किया। अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ ने कहा कि श्रीकांत क्लब खेलों, खिलाड़ियों और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने में विश्वास करता है, जिला संघों के अध्यक्ष और सचिव प्रदेश भर चल कर आभा नगरी आए है तो हमारा दायित्व बनता है कि हम इन्हें स्नेह और सम्मान दे। कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रवासी समाजसेवी ओम प्रकाश पसारी ने कहा कि प्रदेश में बास्केटबॉल का बड़ा नाम है हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नित नए आयाम स्थापित कर रहे है ऐसे में जिला संगठनों के लोगों का आभार जताने का अवसर मिला इसके लिए श्रीकांत क्लब को साधुवाद। 

विज्ञापन

राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि डीडवाना को उपकाशी आभानगरी का दर्जा प्राप्त है यहां श्रीकांत क्लब जैसी संस्थाएं बिना किसी लोभ और लालच के खेलों के विकास के लिए काम कर रही है यह हमारे लिए गर्व का विषय है । बैठक में जिला बास्केटबॉल संघ जयपुर के दिलीप पूनिया, हनुमानगढ़ के विकास अग्रवाल, निशा शर्मा, चुरू के भगवती प्रसाद, राजेंद्र सिंह, झुंझुनू के सुशील यादव, अमृत प्रकाश, सीकर के करनी सिंह, महेंद्र विक्रम सिंह, जोधपुर के नरेंद्र स्वामी, राजवीर राठौड़, जैसलमेर के हरीश धन्दे, बाड़मेरबके  जगदीश चौहान, गेमर सिंह, जालौर के मून सिंह, नरेंद्र कुमार, सिरोही के क्षेत्र प्रताप सिंह, चितौड़ के शैतान सिंह शक्तावत, दलपत सिंह चुड़ावत, भीलवाड़ा के राजेश नैनावटी, जसवंत खोईवाल, टोंक के सत्यनारायण, दोसा के शशि कांत चतुर्वेदी, अलवर के पन्ना लाल, पुष्पेंद्र, बारां के अब्दुल हनीफ खान, 

विज्ञापन

और सवाई माधोपुर के पवन कुमार का क्लब की तरफ से गलपट्ट और स्मृति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वहीं स्पोर्ट कॉन्सिल राजस्थान से आए प्रशिक्षक अशोक ढाका, मोहम्मद शाहिद, हरजिंद्र सिंह, इमरान खान जालौर का भी अभिनंदन किया गया । आरबीए सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत ने श्रीकांत क्लब का आभार जताया,इस अवसर पर सुरेश वर्मा, महावीर ओझा, रमाकांत सारस्वत, गुमान सिंह, अशोक सारस्वत, अबरार अली बेरी, मान सिंह, कृष्ण मोहन शास्त्री, हनुवंत सिंह, अनंत शर्मा, मोहम्मद नईम, डॉ मुत्तलिब कोटवाल, चतुर्भुज मूंदड़ा, रामचंद्र तापड़िया सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल संघों से जुड़े लोग उपस्थित रहे ।


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News