
डीडवाना-कुचामन जिले में सुरक्षा सैनिक भर्ती में मिलेगा बेरोजगार युवाओं को मौका
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 11-Mar-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं ग्लोबल स्किल इण्डिया डवलवमेंट के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सिकयोरिटी स्किल काउंसिल इण्डिया द्वारा सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती-चयन परीक्षा आयोजन कार्यक्रम 12 से 22 मार्च तक किया जाएगा।

12 को तहसील लाडनूं के अभ्यर्थियों के लिए, 17 को मौलासर, 18 को मकराना, 19 को परबतसर, 20 को डीडवाना, 21 को कुचामनसिटी तथा 22 को तहसील कुचामनसिटी सहित सम्पूर्ण राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कुचामनसिटी में भर्ती-चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की लम्बाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलो, उम्र 19 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या फैल होनी चाहिए। इसमें एक माह के प्रशिक्षण के बाद 65 साल की नौकरी दी जाएगी। अन्य सुविधाएँ पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा, सालाना वेतन वृद्धि आवास एवं मैस की सुविधा, 100 प्रतिशत नौकरी, सुरक्षा सैनिक का वेतन 13 से 22 हजार एवं सुरक्षा सुपरवाइजर का 15 से 25 हजार तक दिया जाएगा।
इस भर्ती में शारीरिक मापदंड के अनुसार युवाओं का चयन होगा। भर्ती औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कुचामनसिटी परिसर में होगी। भर्ती प्रक्रिया 11 से 4 तक चलेगी, जिसमें अन्य जिले के अभ्यर्थी भी भाग ले सकेंगे।
Latest News





