विज्ञापन

गट्टाणी ने गौसेवा कर मनाया जन्मदिवस

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 10-Mar-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : श्री शाकम्भरी गौशाला में सोमवार को शहर के समाजसेवी वैदिक गट्टाणी ने अपने जन्म दिवस पर सैकड़ो गोवंश को हरा चारा वितरण करके जन्म दिवस मनाया। वैदिक के पिता पवन गट्टाणी ने बताया कि वह बचपन से ही अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों के जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ एवं शुभ अवसर पर गौ माता को हरा चारा डालकर  दिन की शुरुआत करते हैं, 

विज्ञापन

अजय काबरा ने कहा कि कुचामन नमक झील में आज यह सेवा देखकर मन आनंदित हुआ। भारतीय नस्ल के गोवंश की अच्छे भाव से सेवा की जा रही है, जो प्रत्येक युवा और गौ सेवा से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणा है। इस दौरान गोसेवक रवि भार्गव, अजय काबरा मीनाक्षी काबरा, विष्णु मालू, वंश गट्टानी, वीरा, ओम प्रकाश जाजड़ा उपस्थित रहे।

विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News