
कुचामन हॉस्पिटल में टीबी की रोकथाम व जागरूकता के लिए 55 हैल्थ किट्स का किया वितरण
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 10-Mar-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : सोमवार को सेठ राधाकृष्ण सारड़ा राजकीय चिकित्सालय परिसर में लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी द्वारा टीबी की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु मरीजों में 55 हैल्थ किट्स का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री वी.के. गुप्ता, क्लब अध्यक्ष लॉयन मनोज अग्रवाल, पीआरओ लॉयन हेमराज पारीक, क्लब सचिव लॉयन कृष्ण कुमार, लॉयन मनोहर पारीक एवं अन्य लोग मौजूद रहे। सभी को संक्रमण फैलने से रोकने के उपाय एवं स्वच्छता रखने हेतु जागरूक किया गया।

‡

‡
Latest News





