विज्ञापन

कुचामन में जिला मुख्यालय व जिला न्यायालय बनाने को लेकर प्रदर्शन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 11-Mar-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : मंगलवार को शिक्षा नगरी कुचामनसिटी में अभिभाषक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सडक़ों पर उतरे तथा प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ये प्रदर्शन कुचामनसिटी में जिला मुख्यालय व जिला न्यायालय बनाने को लेकर था। डीडवाना-कुचामन जिले का स्थायी मुख्यालय कुचामनसिटी में बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं व सामाजिक संगठन के लोगों ने न्यायालय परिसर से उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस रैली में अभिभाषक संघ नावां, मकराना और परबतसर का भी सहयोग रहा। उपखंड कार्यालय पहुंचकर अधिवक्ताओं ने अपनी मांग पूरजोर तरीके से रखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल और प्रदेश सरकार के नाम का मांग पत्र एसडीएम सुनील कुमार को सौंपा। 

विज्ञापन
मांग पत्र में डीडवाना-कुचामन जिले के प्रशासनिक मुख्यालय के रूप में कुचामन की विधिसम्मत घोषणा, कुचामन में जिला न्यायालय की स्थापना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) कुचामनसिटी के क्षेत्राधिकार की बहाली एवं संबंधित पत्रावलियों की पुन: स्थापना की मांग की गई। गौरतलब है कि, डीडवाना कुचामन जिले के गठन के साथ ही जिले के डीडवाना को अस्थायी मुख्यालय घोषित किया गया था और अभी तक जिले का स्थायी मुख्यालय सरकार ने घोषित नहीं किया है, ऐसे में कुचामन सिटी को स्थायी रूप से जिला मुख्यालय बनाने की मांग अधिवक्ताओं ने आज मांग पत्र के जरिए सरकार से की है। 
विज्ञापन
-कुचामन शहर जिला मुख्यालय के लिए सबसे उपयुक्त 
 
अधिवक्ताओं का कहना है कि कुचामन सिटी भौगोलिक, प्रशासनिक, न्यायिक, सामाजिक एवं ऐतिहासिक रूप से सभी आवश्यक योग्यताओं से परिपूर्ण है, अधिवक्ताओं के मुताबिक 300+ अधिवक्ता कुचामन न्यायालय में सेवारत हैं, जिला न्यायालय के लिए कुचामन में भूमि आरक्षित है, पूर्व से न्यायालय हेतु भूमि आरक्षण एवं अधिवक्ताओं की उपलब्धता कुचामन को आदर्श न्यायिक केंद्र बनाती है। नावां, मकराना, परबतसर के नागरिकों को कुचामन में जिला न्यायालय होने से त्वरित न्याय प्राप्त होगा।
 
-प्रदेश सरकार को दी आन्दोलन की चेतावनी 
 
कुचामन सिटी में डीडवाना कुचामन जिले का स्थायी मुख्यालय और जिला न्यायालय की मांग के साथ अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार को आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली. बार संघ अध्यक्ष बोदू राम चौधरी ने कहा की, अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो जल्द ही जन आंदोलन किया जाएगा साथ ही आने वाले सभी चुनावों में भी इसका नतीजा सत्ताधारी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News