हाजी बाबा का उर्स : असर और मगरिब के बीच चढ़ाई गई चादर, कुल की रस्म के साथ हुआ समापन
![]() |
हितेश रारा | Sun, 18-Jan-2026 |
|---|
मारोठ(नागौर डेली न्यूज) : हाजी बाबा का सालाना उर्स अकीदत और एहतराम के साथ संपन्न हो गया। उर्स मे आल मुस्लिम की तरफ से चादर चढ़ाई और असर और मगरिब की नमाज के दरमियान विशेष चादरपोशी की रस्म अदा की गई। इस दौरान पूरा माहौल ' सूफियाना कलामों से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत ज़हरबाद कव्वाली के साथ हुई, जिसमें कव्वालों ने अपनी प्रस्तुति से जायरीनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद कुल की रस्म अदा की गई। जैसे ही असर की नमाज मुकम्मल हुई, कमेटी के सदस्यों और जायरीनों ने मिलकर दरगाह शरीफ पर चादर पेश की और मगरिब की अज़ान से पहले दुआओं का सिलसिला चलता रहा।
मुल्क के लिए मांगी दुआ
इनकी रही मुख्य उपस्थिति