विज्ञापन

जामिआ हनफिया नजमुल उलूम में तकमीले क़ुरआन का रूहानी माहौल, 20 बच्चों का हुआ दीनी सफर मुकम्मल

मोहम्मद शहजाद Sun, 18-Jan-2026

मकराना(नागौर डेली न्यूज)। शहर के मिण्डकियां रोड़ पर स्थित जामिआ हनफिया नजमुल उलूम मकराना में रविवार को बच्चों की तकमीले क़ुरआन एवं इस्तिक़बालिया समारोह अकीदत, एहतराम और रूहानियत से भरपूर वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जामिआ से जुड़े अराकीन, उलेमा-ए-किराम, समाज के गणमान्य नागरिकों और बच्चों के अभिभावकों की गरिमामयी मौजूदगी रही। 

विज्ञापन

कार्यक्रम का आग़ाज़ पाक क़ुरआन की तिलावत से किया गया, जिससे पूरा माहौल इमान-अफरोज़ हो उठा। इसके बाद जामिआ के सदर हाजी सद्दीक अहमद चौधरी, सेक्रेटरी हाजी इरफान अहमद भाटी तथा कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल अज़ीज़ राठौड़ ने अइम्मा-ए-किराम और फ़ारिग होने वाले बच्चों, हाफिज़, क़ारी एवं आलिम बनने वाले विद्यार्थियों का फूलमालाएं पहनाकर इस्तिक़बाल किया। बच्चों की इस बड़ी कामयाबी पर मौजूद उलेमा और समाजजनों ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की दुआ की।

विज्ञापन

इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि जामिआ में 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से  औरतों का विशेष दीनी प्रोग्राम आयोजित होगा, जबकि 25 जनवरी को सुबह 10 बजे मर्दों का प्रोग्राम रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में उलेमा-ए-किराम और समाज के लोग शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के सदर मौलाना गुलाम सैयद अली, मौलाना अलीमुद्दीन, मौलाना कमर आलम समेत कई अइम्मा-ए-किराम ने तशरीफ़ लाकर बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई की। अपने संबोधन में उलेमा ने कहा कि आज के दौर में दीनी तालीम के साथ-साथ अख़लाक़ी तरबियत बेहद ज़रूरी है, ताकि एक बेहतर और नेक समाज की तामीर हो सके। 

विज्ञापन

समारोह के अंत में सलातो-सलाम पढ़ा गया और जामिआ की तरक्की, फ़ारिग होने वाले बच्चों की कामयाबी तथा देश में अमन शांति कायम रहने के लिए ख़ास दुआ की गई। इस अवसर पर नाजिमे आला मौलाना अबरार अली अशरफी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जामिआ से कुल 20 बच्चे फ़ारिग हो रहे हैं, जिनमें 9 हाफिज़, 8 क़ारी और 3 आलिम शामिल हैं। यह जामिआ के लिए गर्व का विषय है कि वह लगातार दीनी तालीम के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में हाजी उमर सिसोदिया, हाजी मनवर अली भाटी, हाजी अब्दुल हफिज़ रांदड़, हाजी मुमताज़ अली, हाजी सिद्दीकी बैलिम, अनवर गैसावत, रिज़वान गैसावत, शकूर चौधरी, यूसुफ़ राठौड़, शब्बीर गहलोत सहित अनेक समाजसेवी व मेंबरान मौजूद रहे। सभी ने जामिआ की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना की।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News