विज्ञापन

रन फॉर स्वदेशी अभियान के अंतर्गत कुचामन में किया गया जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sun, 18-Jan-2026

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी कुचामन शहर द्वारा रन फॉर स्वदेशी अभियान के अंतर्गत आज कुचामन शहर में एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी नागौर देहात के रन फॉर स्वदेशी अभियान के जिला संयोजक जसराज खुड़ीवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, कुचामनसिटी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी अपनाओ” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना तथा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग एवं उपभोग के प्रति आमजन को जागरूक करना रहा। 

विज्ञापन

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी नागौर देहात के जिला महामंत्री श्री नवनील जी गोड़ उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वदेशी अपनाने को राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम बताते हुए कहा कि इस विचारधारा और सोच के साथ आगे बढ़ने पर भारत एक दिन महाशक्ति के रूप में उभरकर सामने आएगा।


कार्यक्रम के दौरान देवीलाल दादरवाल ने भी स्वदेशी अपनाने के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन मंडल महामंत्री सुशील काबरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी कुचामन शहर के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम के अंत में रन फॉर स्वदेशी अभियान के जिला संयोजक जसराज खुड़ीवाल ने सभी से स्वदेशी अपनाने की अपील की व सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन का आभार व्यक्त किया।


 

विज्ञापन

कार्यक्रम में अरुण रिणवा (जिला मंत्री), मूलचंद बागड़ा (पूर्व मंडल अध्यक्ष), राजेंद्र कुमावत, (जिला कार्यकारिणी सदस्य), किशन गुर्जर मंडल उपाध्यक्ष नथमल शर्मा (मंडल उपाध्यक्ष), श्याम चंदेलिया, नरसीराम कुमावत, गौतम चंदेलिया, रामेश्वर कुमावत, संदीप जैन, मनोहर चावला, भंवरलाल चावला, सुनील चावला, महेश खोखरिया, अविनाश राजोरिया, रूप भाटी, सुरेश कुमावत, मुरलीधर कुमावत,

विज्ञापन

श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती शारदा देवी चौहान, आकाश जैन, रुपाराम कुमावत, गणेश सोनी, गिरधारी कुमावत, मुकेश भाटी, सोहनलाल चौहान, राजूराम, ताराचंद, गिरधारी, महेश नरनोलिया, रुपेश, प्रवीण, दुष्यंत, मोहित, सिंबूराम सहित समस्त जिला एवं मंडल पदाधिकारीगण, व्यापारी वर्ग, पार्षदगण, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों ने स्वदेशी उत्पादों के अधिकतम उपयोग का संकल्प लेकर रन फॉर स्वदेशी अभियान को सफल बनाया।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News