कलश यात्रा में जयकारों और भक्ति उल्लास के बीच मारोठ में हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन,
![]() |
हितेश रारा | Sun, 18-Jan-2026 |
|---|
मारोठ(नागौर डेली न्यूज) : कस्बे के कालिका माता मंदिर में फतेहपुर के दिनेश गिरी महाराज व श्यामगढ़ बगीची के सर्वेश्वर दास जी राधे-राधे महाराज के सान्निध्य में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में गांव के कोने-कोने से सर्व हिन्दू समाज के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजन की शुरुआत गांव के केसरिया कंवर जी महाराज चौक से मातृशक्ति द्वारा निकाली गई.
भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसने पूरे गांव की गलियों को भक्तिरस और देशभक्ति से सराबोर कर दिया। ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। कलश यात्रा के दौरान “जय श्री राम” वंदे मातरम के गगनभेदी जयकारों से वातावरण पूरी तरह गुंजायमान हो गया।
फतेहपुर के दिनेश गिरी महाराज ने अपने उद्बोधन में संगठन में शक्ति और सामूहिक परिवार में रहने की सलाह दी साथ ही गुरु दक्षिणा के रूप में परिवार के साथ एक महीने में एक बार सामूहिक भोजन करने की दक्षिणा ली। इसी क्रम में कार्यक्रम के प्रचार प्रमुख निर्मल योगी ने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति हमारी नस्लों को खराब कर रही है, आज नशे के सौदागर किशोरों को इस बुरी लत में फसाकर उनके जीवन का सौदा कर रहे हैं।
योगी ने कहा ही बिना सुरक्षा और जागृति के "खेतों की फैसले और नशे से हमारी नस्लें खराब हो रही है", यह सब एक सुनियोजित साजिश के तहत कम उम्र के बच्चें जो अभी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं को टारगेट करके किया जा रहा है, यहां छोटे-मोटे नशे नहीं अपितु एम डी, चरस और गांजे जैसे खतरनाक नशे की खेपों से हमारे युवाओं की रगों में नशा रूपी जहर भरा जा रहा है, जिसके लिए हम सभी को जागरूक रहकर इसके खिलाफ एकजुट होना होगा साथ ही प्रशासन को भी इनके खिलाफ निर्णायक कार्यवाही करने का निवेदन किया गया। विराट हिंदू सम्मेलन में कई वक्ताओं ने हिंदुओं को एक होकर एकता का परिचय देने का उद्बोधन दिया।