डीडवाना में ज्वैलर्स से लूट, सोने-चांदी से भरा बेग लेकर फरार
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sun, 04-May-2025 |
---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना शहर में दुकान से घर लौट रहे एक ज्वेलर्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार एक ज्वेलर्स लोकेश सोनी अपनी दुकान बंद करके शाम 7.30 बजे के आस पास घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 4 से 5 अज्ञात बदमाशों ने हमला करके सोने चांदी से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह कमांडो मौके पर पहुंचे ओर आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दे कि बदमाशों ने ज्वेलर के घर के नजदीक ही वारदात को पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया।