कुचामन : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ रहे छात्र असमंजस की स्थिति में
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 22-Apr-2025 |
---|
राजस्थान की भाजपा सरकार का कार्यकाल का पूरा एक वर्ष बीत जाने बाद भी इन विद्यालयों में अध्यनरत 7 लाख विद्यार्थी हैं, जिनमें में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक उपलब्ध नहीं हुए हैं, जब कि 17000 अध्यापकों की चयन परीक्षा होने के बावजूद 10 माह से अध्यापक पदस्थापन के इन्तजार में है लेकिन राज्य सरकार ने संबंध में चुप्पी साध रखी है।
ऐसे में इन विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षकों का पदस्थापन न होना राज्य सरकार की उदासीनता का द्योतक हैं। प्रदेश महासचिव खान ने राज्य सरकार से मांग की है कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस संदर्भ शीघ्र ही स्थिथि स्पष्ट कर एक जनकल्याणकारी सरकार परिचय दे ताकि अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की असमंजस की स्थिति स्पष्ट हो सके।