विज्ञापन

कुचामन : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ रहे छात्र असमंजस की स्थिति में

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 22-Apr-2025
कुचामानसिटी(नागौर डेली न्यूज) : 22 अप्रेल 2025 प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव भंवर अली खान ने बताया कि अशोक गहलोत सरकार ने सभी वर्गों के निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा के लिए समूचे राजस्थान में 3737 स्कूलों को आमजन की मांग पर क्रमोन्नत किए थे लेकिन वर्तमान भाजपा की सरकार ने इन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की समीक्षा के नाम पर कमेटी का गठन किया था, जिसकी समीक्षा कमेटी की बैठक भी हो चुकी हैं लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं होने से प्रदेशभर के छात्र छात्रा व अभिभावक व शिक्षक असमंजस में हैं। 
विज्ञापन

राजस्थान की भाजपा सरकार का कार्यकाल का पूरा एक वर्ष बीत जाने बाद भी इन विद्यालयों में अध्यनरत 7 लाख विद्यार्थी हैं, जिनमें में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक उपलब्ध नहीं हुए हैं, जब कि 17000 अध्यापकों की चयन परीक्षा होने के बावजूद 10 माह से अध्यापक पदस्थापन के इन्तजार में है लेकिन राज्य सरकार ने संबंध में चुप्पी साध रखी है। 

विज्ञापन

ऐसे में इन विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षकों का पदस्थापन न होना राज्य सरकार की उदासीनता का द्योतक हैं। प्रदेश महासचिव खान ने राज्य सरकार से मांग की है कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस संदर्भ शीघ्र ही स्थिथि स्पष्ट कर एक जनकल्याणकारी सरकार परिचय दे ताकि अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की असमंजस की स्थिति स्पष्ट हो सके।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News