विज्ञापन

गौ पूजन व गौसेवा से मिलती है सभी कष्टों से मुक्ति : शास्त्री

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 20-Nov-2023
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शहर की 104 वर्ष पुरानी गौशाला श्री कुचामन गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव पलसाना महंत मनोहर शरणजी शास्त्री के सानिध्य में गौ पूजन कर श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवाराम गुडेसर, विशिष्ट अतिथि भरतसिंह, आरएसएस के प्रचारक नंदलाल बाबाजी ने गौमाता की महिमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गौशाला अध्यक्ष नंदकिशोर बिड़ला ने गौशाला की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा गौमाता जहां सुखी से रहती है वह गौशाला व्यवस्थित गौशाला मानी जाती है। उन्होंने वर्ष पर्यंत सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी आभार व्यक्त किया। गौशाला सचिव किशोर सेवदा, कोषाध्यक्ष महावीरप्रसाद बुड़सुवाला, उपाध्यक्ष मोहनप्रकाश मालपानी, सहसचिव राम काबरा, अशोक काला, संपत सोमानी, पुसालाल शर्मा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। इस दौरान मनोहर शरण शास्त्री ने गौ पूजन एवं गौसेवा का महत्व बताते हुए कहा गाय को मां का दर्जा दिया गया है। इसके पूजन एवं सेवा से सभी कष्टों से मुक्ति मिल कर सुख, समृद्धि एवं शांति की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा अब तो विज्ञान एवं विदेशी भी भारतीय गौवंश का महत्व जानकर इसे अपनाने लगे हैं। कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान किया गया तथा मच संचालन रंगनाथ काबरा ने किया।
विज्ञापन
इस अवसर पर कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, श्यामसुन्दर मंत्री, श्यामसुन्दर लोहिया, शिवकुमार अग्रवाल, डॉ वी के गुप्ता, श्यामसुन्दर सैनी, रमेश काबरा, मिठुलाल माली, सुरेश झंवर, हनुमान सोनी, मुरलीधर गोयल, सत्यनारायण मोर, रवि काबरा, मुरलीमनोहर स्नेही, कैलाशचंद्र खरीट, प्रदीप काला, पवन मीठड़ीवाला,
विज्ञापन
बाबूलाल मांधनिया, राजकुमार सोनी, रामकिशन माली, अनिल मंढावाला, टीकमचंद तोलम्बिया, बजरंगसिंह राजपुरोहित, रमेश चावला, सुभाष रावका, बनवारीलाल मोर, अनिल शर्मा, अशोक मोर, डॉ राधेश्याम खटोड़ सहित गौशाला, सुरभी कीर्तन मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल सदस्य तथा सैकड़ो गौभक्त उपस्थित रहे।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News