कलेक्टर एसपी ने किया डेगाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण
![]() |
शौकत खान | Tue, 17-Oct-2023 |
---|
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। नागौर जिला कलेक्टर अमित यादव ओर जिला पुलिस अधिक्षक नारायण टोगस ने मंगलवार को विधान सभा क्षेत्र डेगाना का दौरा किया। इस दौरान जिला कलेक्टर यादव ने हरसोर, सांजू, कितलसर ओर डेगाना गंाव आदि गंावों में स्थापित पोलिंग बूथों का व्यापक निरीक्षण किया। तथा सवेंदनशील ओर अति संवेदनशील बूथों के बारें मे जानकारी लेकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल सिंह बुरडक ने पोलिंग बूथों के कमरों, मतदाताओं के आने जाने की सुविधा, सुरक्षा के इंतजाम, लाईट व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली ओर स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित कर शांतिपूर्वक मतदान कराने की पूरी व्यवस्था समय रहते करने के निर्देश दिये। इस दोरान एसडीएम पंकज गढ़वाल सहित चुनावी प्रक्रिया से जुडे अधिकारी भी साथ रहे।