विज्ञापन

हरिपुरा में शॉर्ट सर्किट होने से मजदूर के घर लगी भीषण आग, सब कुछ जल कर राख

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Fri, 11-Apr-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामनसिटी के निकटवर्ती ग्राम हरिपुरा में शुक्रवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट होने से एक गरीब मजदूर के घर भीषण आग लग गई। ग्रामीण सुरेन्द्र कसवां सहित कई ग्रामवासियों ने बताया कि बोदूराम पुत्र गोविन्द राम मेघवाल निवासी हरिपुरा (इंदौखा) के घर अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने के कारण सब कुछ जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची नावां एवं कुचामन सिटी की अग्नि शामक दल की टीमों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, तब तक सब कुछ जल गया।
विज्ञापन
बोदूराम मजदूरी करके अपने परिवार को चलाता है। इस आग में लगभग आठ झाल फुस, पंद्रह हजार नगदी, कच्चे मकान , कपड़े, धान सहित बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है।परिवार बेघर हो गया साथ ही आर्थिक संकट मंडरा गया। इस अवसर पर मदन कसवां, मुकेश जांगिड़, पूसा राम कसवां, जगदीश कसवां,छोटू राम ऐचरा, गोरधन मेघवाल, मोटाराम केमेघवाल, छोटू कसवां, गोपाल जांगिड़, चतराराम मेघवाल,बनवारी कुमावत, प्रेमाराम सहित सैकड़ों आस पास के लोगों ने समय पर पहुंच आग पर काबू पाने में मदद की।
विज्ञापन
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News