विज्ञापन

समर्थन मूल्य पर जिन्स तुलवाई की अवधि बढी

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Fri, 16-Jan-2026

डीडवाना-कुचामन(नागौर डेली न्यूज)। समर्थन मूल्य खरीद योजना 2025 के अन्तर्गत अजमेर संभाग के अजमेर, ब्यावर, भीलवाडा, नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिलो में किसानो को बड़ी राहत दी गई है। दिनांक 21.12.2025 से तुलाई हेतु जारी टोकनो मे से जिन किसानो द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपनी जिंस की तुलवाई नही करवायी जा सकी थी उनके लिए जिन्स तुलवाई की अवधि एक वार फिर बढ़ा दी गई है। 

विज्ञापन

पहले यह अवधि 10 दिवस की थी जिसे बढ़ाकर 25 जनवरी 2026 तक कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियो के अनुसार कई किसानो ने तकनीकी कारणो, मौसम की स्थिति और परिवहन संबंधी दिक्कतों के चलते समय पर अपनी जिन्स की तुलवाई नही करवाई थी। ऐसे किसानो को योजना से वंचित न रहना पडे इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। 

विज्ञापन

समर्थन मूल्य खरीद योजना के तहत किसानो को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सूनिश्चित किया जाता है। जिससे उन्हे बाजार में उचित दाम मिल सके। यह विस्तार उन किसानो के लिए अंतिम अवसर माना जा रहा है जिन्होने अब तक अपनी जिन्स की तुलाई नहीं करवाई है। 

विज्ञापन

प्रशासन ने वचित सभी किसानो से अपील की है कि वे दिनांक 25 जनवरी 2026 तक संबधित क्रय केन्द्र पर पंहुच कर अपनी जिन्स की तुलाई अनिवार्य रूप से करवा ले। ताकि उन्हे योजना का पुरा लाभ मिल सके और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News