विज्ञापन

शादी का झांसा देकर बलात्कार, चित्तावा पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Fri, 16-Jan-2026

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। श्रीमती ऋचा तोमर (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में विमल नेहरा आरपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक, कुचामनसिटी व मुकेश चौधरी आरपीएस, वृत्ताधिकारी, कुचामन के सुपरविजन में तेजाराम पु.नि., थानाधिकारी, पुलिस थाना चित्तावा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहरण व बलात्कार के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी बलवीर कुमार पुत्र मदनलाल, उम्र 23 साल, जाति मेघवाल, निवासी चितावा, पुलिस थाना चितावा, जिला डीडवाना-कुचामन को गिरफ्तार किया है।
 

 

विज्ञापन

ये था पूरा मामला


2.12.2025 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 31 मई 2025 की रात्रि को आरोपी बलवीर कुमार मुझे शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। मुझे पहले सीकर होटल में लेकर गया, फिर मुझे लोसल, महराष्ट्र नागपुर, रेलवे स्टेशन व जयपुर में किराये के रूम में रखा और मेरे साथ गलत संबंध बनाता रहा व मेरे साथ मारपीट करता। 

विज्ञापन

मैनें शादी के लिए कहा तो मुझे मारपीट कर मुझे जयपुर भांकरोटा छोड़ कर भाग गया। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 190/2025 धारा 87, 127(2), 127(4), 64(1), 64(2), (एम) बीएनएस में पंजीबद्व कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News